नोनापुर ने बरौर को तथा नबीपुर ने बरौला को किया परास्त,दर्शकों ने किया उत्साहवर्धन
बरौर कस्बे में जेबीसी मैदान पर चल रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खिलाड़ियों ने अपने अपने हुनर दिखाए।प्रतियोगिता का समापन 03 जनवरी शुक्रवार को होगा।प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा

- शुक्रवार को होगा प्रतियोगिता का समापन
- पुरस्कार वितरण का होगा भव्य आयोजन
- बरौर टूर्नामेंट
पुखरायां।बरौर कस्बे में जेबीसी मैदान पर चल रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खिलाड़ियों ने अपने अपने हुनर दिखाए।प्रतियोगिता का समापन 03 जनवरी शुक्रवार को होगा।प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पहला मैच नोनापुर तथा बरौर टीम के मध्य खेला गया।बरौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित आठ ओवर में 75 रन बनाकर नोनापुर की टीम के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में नोनापुर की टीम ने छः ओवर में ही मैच जीत लिया।दूसरा मैच बरौला व नबीपुर के मध्य खेला गया।बरौला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 74 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी नबीपुर की टीम ने छः ओवर में ही मैच अपने पक्ष में कर लिया।इस दौरान दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा।इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।मैच में निर्णायक की भूमिका सोनू निगम,प्रतीक वर्मा,योगेंद्र सचान तथा विकास सचान ने निभाई। कमेंट्रेटर की भूमिका गुरई अवस्थी,आशु सचान तथा संदीप सचान ने वहीं स्कोरर की भूमिका भगत सिंह नायक ने निभाई।इस मौके पर आयोजक अमन सचान, अमरनाथ सचान,पवन पांडेय,अंशु पाल,राहुल पाल,विक्रम सचान आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.