पुखरायां।बरौर कस्बे में जेबीसी मैदान पर चल रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खिलाड़ियों ने अपने अपने हुनर दिखाए।प्रतियोगिता का समापन 03 जनवरी शुक्रवार को होगा।प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पहला मैच नोनापुर तथा बरौर टीम के मध्य खेला गया।बरौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित आठ ओवर में 75 रन बनाकर नोनापुर की टीम के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में नोनापुर की टीम ने छः ओवर में ही मैच जीत लिया।दूसरा मैच बरौला व नबीपुर के मध्य खेला गया।बरौला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 74 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी नबीपुर की टीम ने छः ओवर में ही मैच अपने पक्ष में कर लिया।इस दौरान दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा।इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।मैच में निर्णायक की भूमिका सोनू निगम,प्रतीक वर्मा,योगेंद्र सचान तथा विकास सचान ने निभाई। कमेंट्रेटर की भूमिका गुरई अवस्थी,आशु सचान तथा संदीप सचान ने वहीं स्कोरर की भूमिका भगत सिंह नायक ने निभाई।इस मौके पर आयोजक अमन सचान, अमरनाथ सचान,पवन पांडेय,अंशु पाल,राहुल पाल,विक्रम सचान आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की…
कानपुर देहात। गुरुपूर्णिमा जैसे पावन दिन पर जब देश भर में लोग अपने शिक्षकों के…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी अंकित कुमार साइबर…
कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष…
कानपुर देहात। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को जांचने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से…
कानपुर देहात। महानिदेशक आयुष उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण मानवेंद्र सिंह द्वारा जनपद में हो…
This website uses cookies.