G-4NBN9P2G16
राजेश कटियार, कानपुर देहात। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा किए गए आह्वान पर दिनांक 7 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार को प्रदेश के समस्त जनपदों में एक साथ पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की सातवीं पुण्यतिथि को पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनायेगा।
उक्त के क्रम में अटेवा पेंशन बचाओ मंच कानपुर देहात के जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि 7 दिसंबर 2016 को तत्कालीन सपा सरकार के समय पुरानी पेंशन बहाली हेतु किए गए विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से किए गए लाठी चार्ज में हमारे पेंशन साथी डॉ. राम आशीष सिंह शहीद हो गए थे। उनकी इस सर्वोच्च शहादत और बलिदान को नमन करते हुए अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश प्रति वर्ष उनकी पुण्यतिथि 7 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली के अपने संकल्प को दोहराता है और पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन में डॉ. रामाशीष सिंह की शहादत को नमन करता है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 7 दिसंबर 2023 को समय 3.30 बजे से एक श्रद्धांजलि सभा माती मुख्यालय स्थित इको गार्डन पार्क में आयोजित की जाएगी जिसमें पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की शहादत को नमन करते हुए उनके अधूरे सपने को पूरे देश और प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली किए जाने की मांग को अटेवा अपने संकल्प दिवस पर दोहराएगा। इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री प्रताप भानु सिंह ने जनपद कानपुर देहात के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा और विभिन्न सामाजिक संगठनों से यह आह्वान किया है कि दिनांक 7 दिसंबर 2023 को डॉ. राम आशीष सिंह के श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर संकल्प दिवस के रूप में पुरानी पेंशन बहाली के लिए किए जा रहे आंदोलन में अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करते हुए उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी एवं मंडल अध्यक्ष पंकज शंखवार ने जनपद कानपुर देहात के पूरे शिक्षक समुदाय एवं सामाजिक संगठनों, मीडिया कर्मियों से यह निवेदन किया है कि वे सभी अधिक से अधिक संख्या में कानपुर देहात माती मुख्यालय स्थित ईको गार्डन पार्क पहुंचकर डॉ. राम आशीष सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को गति प्रदान करें।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.