84 किलो के कानपुर कमिश्नर 81 किलो के निकले, गेहूं क्रय केंद्र पर खुला घटतौली का खेल
कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने नौबस्ता मंडी स्थित चार गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया इलेक्ट्रिक तौल मशीन पर खुद खड़े हुए तो वजन कम आते ही घटतौली की शिकायत का सच सभी के सामने आ गया।
कानपुर, अमन यात्रा। यूं तो कमिश्नर डाॅ. राजेशखर का वजन 84.9 किलो है लेकिन गेहूं क्रय केंद्र की ताैल मशीन में 81.9 किलो बता रही थी। नौबस्ता मंडी पहुंचे मंडलायुक्त गेहूं क्रय केंद्र की इलेक्टिक तौल मशीन पर खड़े हुए तो पहले तो मातहत यही समझते रहे कि संभवत: अपना वजन कर रहे हैं लेकिन जब उन्होंने घटतौली को लेकर लताड़ लगाई तो सभी बगले झांकने लगे। उन्होंने केंद्र प्रभारी को चेतावनी देते हुए मशीन ठीक कराने का आदेश दिया और किसानों से पूरे गेहूं की खरीद की ताकीद की।
तीन किलो कम निकला वजन
वैसे तो गेहूं क्रय केंद्रों पर घटतौली की शिकायतें तो खूब होती हैं, लेकिन कभी पकड़ में नहीं आ पाती हैं। इसकी जांच करने मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर नौबस्ता खेल पकड़ लिया। मंडलायुक्त घर से अपना वजन तौल कर नौबस्ता गल्ला मंडी पहुंचे। उनका वजन 84.9 किग्रा है। वह प्रांतीय सहकारी संघ की इलेक्ट्रिक तौल मशीन पर खड़े हो गए और तौल करने के लिए कहा। उनका वजन 81.9 किलोग्राम आया। उन्होंने दूसरी मशीन पर तौल किया तो 84.9 किग्रा था। उन्होंने अफसरों को बताया कि उनका वजन तीन किलोग्राम कम निकलने का मतलब है कि घटतौली हो रही है। उन्होंने तत्काल मशीन को ठीक कराने का आदेश देकर क्रय केंद्र प्रभारी को चेतावनी दी। मंडलायुक्त ने नौबस्ता मंडी में स्थित चार गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
कोविड से बचाव के संसाधन उपलब्ध कराएं
मंडलायुक्त ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष यादव से कहा, कोविड से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल गन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने कहा कि 10 अप्रैल तक व्यवस्था दुरुस्त कर लें। मंडलायुक्त ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन मिलवाया तो वह बंद मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और एडीएम आपूर्ति डॉ. बसंत अग्रवाल और जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संतोष यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
कंट्रोल रूम में करें शिकायत
गेहूं खरीद में अगर कोई दिक्कत आ रही हो तो किसान इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दे सकते हैं। कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्य करेगा।
मोबाइल नंबर : 7398128270
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE