भोजपुरीमनोरंजन

9 महीने में 9 फिल्में पूरी कर और 9 साइन कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

मनु कृष्णा एक ऐसा नाम जो आज चर्चा में बना हुआ है, 9 महीने पहले ही टेलीविजन की दुनिया को ब्रेक देते हुए हिंदी अवधी और भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने वाले मनु कृष्णा आज लोगों के बीच चर्चा का कारण बने हुए हैं।

अमन यात्रा, मुम्बई। मनु कृष्णा एक ऐसा नाम जो आज चर्चा में बना हुआ है, 9 महीने पहले ही टेलीविजन की दुनिया को ब्रेक देते हुए हिंदी अवधी और भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने वाले मनु कृष्णा आज लोगों के बीच चर्चा का कारण बने हुए हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली बेहतरीन फिल्मों को अपने हिस्से आने के लिए मजबूर करने वाले पहले अनोखे स्टार बने हैं मनु कृष्णा, टीवी जगत से ताल्लुक रखने वाले हाल ही में बंद हुए श्याम तुलसी नामक धारावाहिक के मुख्य नायक रहे ,फिल्म इंडस्ट्री में आते ही धूम मचाने वाले पहले कलाकार हैं। जिन्हें इतनी ज्यादा तवज्जो दी जा रही है, वो खुद को इतना लकी मानते हैं कि इंडस्ट्री में कदम रखते ही बड़े-बड़े निर्देशक और निर्माता निर्माताओ ने उन्हें हाथों हाथ लिया, देसी लोटा कृत अवधेश मिश्रा निर्देशित बारात, अजय सिंह निर्देशित दूरबीन, वीरेंद्र पासवान निर्देशित राज कल्याणी, डॉक्टर कमल चंद और कमल सौरभ कमल सौरव कृत सैया,

रत्नाकर कुमार कृत एवं धीरू यादव निर्देशित फिल्म जया को मिला कर 9 फिल्मों को बतौर मुख्य नायक कंप्लीट की और साथ ही 9 फिल्मों को साइन कर एक अनोखे स्टार के रूप में पहचाने जा रहे हैं, साइन की हुई फिल्मों में इंडस्ट्री के बेहतरीन राइटर धर्मेंद्र सिंह की दो फिल्में, मशहूर डायरेक्टर धीरू यादव की की एक और फिल्म की एक और फिल्म, अभिनेता गौरव कुमार झा की दो फिल्में आदि।

मनु कृष्णा लोगों को धन्यवाद देने के साथ-साथ,

ईश्वर ,किस्मत और मित्रों और मां-बाप को सारा श्रेय देते हैं। वैसे तो मनु कृष्णा अयोध्या के रहने वाले हैं लेकिन पिछले 13 सालों से अपनी तकदीर का फैसला मुंबई जैसे महानगर के भरोसे छोड़ा है, मनु कृष्णा के पिता इंजीनियर महेंद्र मोहन त्रिपाठी जो कि A क्लास के ऑफिसर रहे वह बेहद प्रसन्न है, उनकी माता उषा त्रिपाठी उन्हें आशीर्वाद देते हुए नहीं थकती।

हमने जब उनसे अयोध्या शहर के बारे में पूछा तो उनका सिर्फ एक ही जवाब था कि अयोध्या की सरजमी लोगों का सम्मान और ईमानदारी मेहनत करना सिखाती है, और बहुत जल्दी अयोध्या एक मेट्रो सिटी के नाम पर दुनिया के सामने प्रदर्शित होगी मेरी शुभकामनाएं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button