कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
98 किलोग्राम अवैध चांदी के साथ एक गिरफ्तार
अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक व्यक्ति को एक गाड़ी में 98 किलोग्राम अवैध चांदी के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर एक व्यक्ति को एक गाड़ी में 98 किलोग्राम अवैध चांदी के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की है।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बुधवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर कानपुर की तरफ जा रही एक टाटा पंच गाड़ी में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 98 किलोग्राम चांदी अनुमानित लागत करीब 70 लाख रुपए सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा।
पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम पता नितिन पुत्र अशोक निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर नौबस्ता कानपुर नगर बताया है।आरोपी ने बताया कि वह चांदी को फुटकर में बिक्री करता है तथा उपर्युक्त चांदी को उरई से कानपुर लेकर जा रहा है।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि उपर्युक्त चांदी के संबंध में जीएसटी,सेलटैक्स,इनकमटैक्स इत्यादि संबंधित विभागों को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है।