प्रयागराजउत्तरप्रदेश
पंचायत चुनाव नामांकन में ये सात दस्तावेज होंगे आवश्यक, पढ़े जानकारी
पंचायत चुनाव में पर्चा दाखिल करने वाले दावेदारों को पर्चा भरने से पहले सात तरह के दस्तावेज तैयार कराना होगा। इसके लिए वह विकास खंड कार्यालय से लेकर कचहरी तक के चक्कर लगा रहे हैं। कुछ ने यह दस्तावेज तैयार करवा लिए हैं तो कुछ बनवाने की लाइन में है।

प्रयागराज,अमन यात्रा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन अप्रैल यानी शनिवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन प्रक्रिया सिर्फ दो दिन चलेगी। इन्हीं दो दिनों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पर्चे दाखिल हो जाएंगे। एक बात आप जरूर जान लें। वह यह कि नामांकन के दौरान सात तरह के दस्तावेज लगेंगे। इन्हें जरूर बनवाकर अपने पास रख लें, वरना परेशानी होगी।