लखनऊउत्तरप्रदेश

कोरोना से निपटने के लिए योगी सरकार ने बनाया प्लान, विपक्षियों के साथ मिलकर तैयार करेगी रणनीति

योगी ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी लोग काम करें. सीएम ने लखनऊ में 3 दिन के अंदर 3 नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तैयार करने के निर्देश भी दिए.

सीएम ने कहा कि कर्मचारियों की सुविधा के मुताबिक उन्हें ‘वर्क फ्रॉम होम’ की अनुमति भी दी जानी चाहिए. इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. सभी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाए. वहीं सीएम योगी ने लखनऊ में 3 दिन के अंदर 3 नए डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल तैयार करने के निर्देश भी दिए.

तीन दिवसीय संवाद का विशेष कार्यक्रम शुरू हो रहा है

गौरतलब है कि कोरोना के प्रति जागरूकता और अन्य आवश्यक रणनीति के उद्देश्य से राज्यपाल की उपस्थिति में तीन दिवसीय संवाद का विशेष कार्यक्रम शुरू हो रहा है. 11 अप्रैल को राजनीतिक दलों से संवाद का कार्यक्रम है. इस बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी पार्टियों के प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रहेगी. इसी प्रकार 12 अप्रैल को सभी महापौरों, पार्षदों, चेयरमैन सहित स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम है. जबकि 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ विमर्श होगा.

सीएम ने कहा कि कोरोना अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों, दवाईयों, मेडिकल उपकरणों के बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखी जाए. लेवल-2 और लेवल-3 के बेड्स बढ़ाए जाएं. किसी प्रकार की जरूरत पर तत्काल शासन को अवगत कराएं, पूरी मदद मिलेगी. संसाधनों की उपलब्धता के लिए आवश्यकतानुसार भारत सरकार को भी अवगत कराया जाए.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button