बिजनेस

सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी की कीमत भी घटी, जानें क्या रह गए हैं रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 1057 बजे जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम (Gold Rate) 73 रुपये यानी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 47699 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

नई दिल्ली, अमन यात्रा। सोने एवं चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:57 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 73 रुपये यानी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 47,699 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून अनुबंध वाले सोने का रेट 47,772 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का दाम 80 रुपये यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 47,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले गुरुवार को अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 48,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 288 रुपये यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 68,930 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 69,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 322 रुपये यानी 0.46 फीसद की टूट के साथ 70,066 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,388 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने का दाम (Gold Price in Global Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 1.40 डॉलर यानी 0.08 फीसद के उछाल के साथ 1,783.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। सोने का हाजिर भाव 0.08 डॉलर की बढ़त के साथ 1,784.02 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत (Silver Price in International Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.08 डॉलर यानी 0.32 फीसद की गिरावट के साथ 26.14 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.07 डॉलर यानी 0.25 फीसद की कमी के साथ 26.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading