सावधान! मतगणना केंद्रों पर 30 एजेंट निकले कोरोना संक्रमित, कई कर्मियों की जांच जारी
घाटमपुर सीएचसी अधीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि अभी तक 95 लोगों की जांच की गई जिसमें 10 एजेंट संक्रमित पाए गए जिन्हें लौटा दिया गया। एंटीजन किट खत्म हो जाने से करीब 20 मिनट तक जांचें नहीं हो पाईं।

कानपुर,अमन यात्रा । त्रिस्त्ररीय पंचायत चुनाव की मतगणना घाटमपुर, पतारा व भीतरगांव समेत 10 ब्लाकों के मतगणना केंद्रों में शुरू हुई। इस दौरान कुल 30 एजेंट कोरोना पॉजिटिव निकले। इसमें अकेले 18 एजेंट घाटमपुर के संक्रमित निकले हैं। इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव निकलने पर दूसरे एजेंट तैनात किए गए हैं।
इन क्षेत्राें में कर्मचारी निकले पॉजिटिव: रविवार को पंचायत चुनाव की मतगणना अपने निर्धारित समय से शुरू हुई। मतगणना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र के मुख्य गेट व परिसर में पुलिस कर्मी मुस्तैद हैं ताकि हर किसी की कोरोना जांच हो सके। बिल्हौर के बीआरडी इंटर कालेज में जांच के दौरान आठ एजेंट और एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला। चौबेपुर में तीन व शिवराजपुर में दो एजेंट की कोविड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इनका ये है कहना: घाटमपुर सीएचसी अधीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि अभी तक 95 लोगों की जांच की गई जिसमें 10 एजेंट संक्रमित पाए गए जिन्हें लौटा दिया गया। एंटीजन किट खत्म हो जाने से करीब 20 मिनट तक जांचें नहीं हो पाईं। वहीं पतारा सीएचसी अधीक्षक नीरज सचान ने बताया कि 130 एंजेटों की एंटीजन जांच की गई जिसमें छह पॉजिटिव निकले। वहीं भीतरगांव सीएचसी अधीक्षक अजय मौर्य ने बताया कि 183 लोगों की जांच हुई, इसमें दो लोग संक्रमित मिले हैं।
शारीरिक दूरी का नियम हुआ तार-तार, पुलिस ने खदेड़ा: पतारा में नेहरू विद्या पीठ इंटर कालेज में मतगणना हो रही है। केंद्र के बाहर एजेंटों की भारी भीड़ उमड़ने से कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती हुई दिखीं। अनियंत्रित भीड़ को देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाठियां पटक कर सभी को खदेड़ा। इस दौरान भगदड़ स्थिति बन गई। इस दौरान एक-दो लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। हालांकि कुछ देर बार सभी को लाइन में खड़ा कराया गया और एक -एक एंजेट की एंटीजन जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.