जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से बढ़ा
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन तहसील व ब्लाक स्तर पर स्वयं निरीक्षण करना और वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी लेना, साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में टीम-9 की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश देना इसमें मदद्गार साबित हुआ।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व और सक्रियता का परिणाम रहा कि उन क्षेत्रों में भी गति आ गयी जो क्षेत्र अभी तक निष्क्रिय थे, इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण वैक्सीनेशन रहा, जहां पर शुरू में कार्य उस गति से नही हो रहे थे, परन्तु जिलाधिकारी के निरीक्षण और पर्यवेक्षण का परिणाम रहा कि इस कार्य में लगे सभी सदस्यों ने अपनी भूमिकाओं को निष्ठा और लगन के साथ निभाना प्रारंभ किया, सभी उप जिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों ने अपने-अपने तहसीलों और ब्लाकों में जिलाधिकारी के निर्देश पर इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता को बढ़ाया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन तहसील व ब्लाक स्तर पर स्वयं निरीक्षण करना और वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी लेना, साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में टीम-9 की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश देना इसमें मदद्गार साबित हुआ।
तहसीलों में उप जिलाधिकारियों और ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देश पर अपनी भूमिकाओं को बढ़ाया और इस काम में लगे हुए निगरानी समिति के सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए लगातार उनकी निगरानी की और इसका परिणाम रहा कि जो वैक्सीनेशन 20 मई को मात्र 255 लोगों को लगा था वह 28 मई तक बढ़कर 2259 हो गया, इसको एक ग्राफ द्वारा इस प्रकार देखा जा सकता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.