जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, परिसर में किया पौधारोपण
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष के बगल में बने निर्वाचन विभाग के ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया.
कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष के बगल में बने निर्वाचन विभाग के ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान 4 विधानसभा बार अलग-अलग बने वेयरहाउस कक्ष में रखे ईवीएम मशीन, बैलेट मशीन व वीवीपैट आदि मशीनों को बॉक्स में सुरक्षित रखे होने की व्यवस्था का जायजा लिया.
जनपद के वेयरहाउस के कक्ष में 809 बीयू, 1 सीयू, 10 वीवीपैट, बीईएल कंपनी की तथा 403 बीयू, 431 सीयू, वीवी पैट 600 ईसीआईएल कम्पनी की मशीने बेयर हाऊस मे रखी मिली, जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया, इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.
वहीं वेयरहाउस परिसर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से बरगद का पौधा लगाकर परिसर में किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया। इस मौके परियोजना निदेशक डीआरडीए दिनेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।