फतेहपुर

मुख्यमंत्री सामोहिक विवाह योजना के तहत तीनों ब्लाकों में 50 जोड़े बन्धन सूत्र में बंधे

तहसील क्षेत्र के विजयीपुर,धाता व हथगाम ब्लाक परिसर में मुख्य मंत्री सामोहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

खागा फतेहपुर,अमन यात्रा। तहसील क्षेत्र के विजयीपुर,धाता व हथगाम ब्लाक परिसर में मुख्य मंत्री सामोहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विजयीपुर ब्लाक में 20जोडे, हथगाम ब्लाक में 18जोडे व धाता ब्लाक में 12 जोड़े आदि का रजिस्ट्रेशन के उपरांत हिन्दू रीति-रिवाज व विधि-विधान के साथ वर वधू ने एक दूसरे को माला पहनाकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान के नेतृत्व में 20 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हवन पूजन व एक दूजे के लिए माला पहनाकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया। और इन्होंने बताया कि गड़ा ग्राम सभा से रंजू पत्नी दिनेश ,सिठियानी से रीना देवी पत्नी सूरज कुमार, हेमा पत्नी रामू ,रूपा पत्नी अवधेश, अनसुईया पत्नी आशीष कुमार, रेशमा पत्नी दिनेश सरिता देवी पत्नी अजय कुमार, सुमन पत्नी संतोष सोनी पत्नी सोमेंद्र कुमार लक्ष्मी पत्नी सुधीर ,अनीता पत्नी राजकुमार ,मंजू पत्नी सुरेन्द्र, शनि पत्नी सुरेंद्र कुमार, मनीषा पत्नी सरवन सिंह की पत्नी गुड्डू महिमा पत्नी रणधीर सिंह , प्रियंका पत्नी कपिल, रामा देवी पत्नी रामसुमेर, रोली पत्नी मिथुन, निर्मला पत्नी सरोज आदि का विवाह सकुशल संपन्न कराया गया और उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़ों को एक दिनार सेट प्रेशर कुकर लड़के लड़कियों के कपड़े लोहे का बक्सा पायल बिछिया मोबाइल लेडीज हैंड पर्स बैग पांच बर्तन 35000 का चेक वधू के खाते में आदि सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक संस्था जमुरावां महिला मंडल दल फतेहपुर सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, राम प्रकाश मौर्य, आचार्य राम नारायण, वैभव मौर्य, वीडियो गोपीनाथ पाठक, जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी ,एसडीएम आशीष कुमार, क्षेत्राधिकारी गया दत्त मिश्रा, जेई संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार धाता ब्लाक परिसर में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान के नेतृत्व में 12 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें दिव्या देवी , सुशीला देवी , मीरा देवी, नीलम देवी ,धुरपति देवी ,आरती देवी, अर्चना देवी, रेशमा देवी ,पिंकी सिंह ,किरण देवी ,प्रिया सिंह, तारावती,आदि का विवाह मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ। और सरकार द्वारा उपलब्ध विवाह सामग्री व वर वधू के खाते में चेक समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा सौप दी गई। और खंड विकास अधिकारी की तरफ से टंकी व दीवार घड़ी भेंट की गयी।इसी तरह से हथगाम ब्लाक परिसर में खाद एवं रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 18 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। जिसमें से ऐरायां ब्लाक के 5जोडे, हथगाम ब्लाक के 10जोडे व नगर पंचायत हथगाम के 3 जोडे विवाह बंधन में बंधे।
राज्यमंत्री ने कहा कि अब लड़कियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवस्था दी है। कि अब कोई लड़कियों को प्रताड़ित नहीं कर सकता ।बेटी के जन्म देते ही सरकार उन्हें गोद ले लेती है । शादी की जिम्मेदारी खर्चा सरकार उठाती है। तथा उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने मात्र लड़कियों की शादियों में 10,000 दिया करते थे। परंतु उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ ने अब लड़कियों की शादी के लिए 51000 की व्यवस्था की है । उसमें 10000 की सामग्री व लड़की के खाते में 35000 तथा अन्य खर्चे मी 6000 दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन उपलब्ध कराने का तात्पर्य यह है कि किसी समस्या आने पर सरकार के बनाए हुए कानून पर डायल करके थानों में मुकदमा पंजीकृत करा सकते हैं। और इन्होंने वर वधु को प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी अंजनी सिंह, पूर्ति अधिकारी भास्कर मिश्र, खंड विकास अधिकारी ऐश्वर्या यादव, शकील अहमद, संतोष गुप्ता ,लाखन सिंह, लक्ष्मी साहू ,बबलू सिंह, संजय श्रीवास्तव ,ब्लॉक प्रतिनिधि मन भवन शास्त्री सहित अन्य ब्लाक स्टाप मौजूद रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading