कानपुर देहात

पूर्व अध्यक्ष की अगुवाई में हड़ताल समाप्त करने पर हुयी विस्तृत चर्चा

मैथा तहसील के पूर्व अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया एडवोकेट के नेतृत्व में साथी अधिवक्ता रामनरेश कमल के साथ हुई 24 जुलाई को हुयी मारपीट के मामले में विस्तृत चर्चा करते हुए अपने साथी अधिवक्ताओ के विचार जानने हेतु अपने चेम्बर पर आवश्यक मीटिंग की.

 भाऊपुर, अनुराग स्वर्णकार संवाददाता :  मैथा तहसील के पूर्व अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया एडवोकेट के नेतृत्व में साथी अधिवक्ता रामनरेश कमल के साथ हुई 24 जुलाई को हुयी मारपीट के मामले में विस्तृत चर्चा करते हुए अपने साथी अधिवक्ताओ के विचार जानने हेतु अपने चेम्बर पर आवश्यक मीटिंग की. जिसमे साथी अधिवक्ताओ की मंशा व राय लेते हुए वर्तमान उपाध्यक्ष गोविंद सिंह सेंगर एडवोकेट ने कहा कि लगभग डेढ़ माह से चल रही हड़ताल में जब एफआईआर धारा 392,323,336,506,में दर्ज है तो फिर हड़ताल का कोई औचित्य नही रह जाता वही अंकित चंदेल एडवोकेट ने इस बात का समर्थन करते हुए हड़ताल समाप्त किये जाने की बात की वही अशोक गौतम एडवोकेट ने कहा कि कोरोना महामारी से अभी हम लोग ठीक से उबर नही पाये ओर फिर धरने पर बैठे हैं.
आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा वही पूर्व अध्यक्ष ने कहा जब हमारे साथी की लड़ाई में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं वो दोषी चौदह दिन की सजा काट चुके व अन्य धाराओ में मुकदमा चल रहा है.
जिसमे हम सब को सहयोग करते हुए अन्य शेष धाराओं में कार्यवाही करने प्रयत्न करते हुए दोषियों के विरुद्ध मांग की जानी चाहिए व एसडीएम कोर्ट में दाखिल धारा 134 की प्रकिया न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए मुंशी स्टाम्प वेंडरों आदि के जीवन यापन पर भी ध्यान देते हुए हड़ताल समाप्त किये जाने की संस्तुति की जिसमे अन्य साथी अपनी राय व समर्थन देते हुए न्यायिक कार्य पर लौटने की बात कही जिसके बाद सुधीर सिंह भदौरिया द्वारा एस डी एम रामशिरोमणि की कोर्ट में कार्य करने की प्रकिया पूर्ण की गयी.
इस मौके पर वर्तमान उपाध्यक्ष गोविंद सेंगर आडिटर, रामनरेश कमल अंकित चंदेल, आकांक्षा द्विवेदी, विजयकांत दीक्षित,  प्रमोद कश्यप आर चन्द्रा आजाद अशोक गौतम अखिलेश कमल आदि अधिवक्ता व आशुतोष पांडेय अंश कुमार शिवकुमार वीरेन्द्र गौर कल्पना कश्यप आदि मुंशीगण मौजूद रहे.
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button