फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश

कालेज की शान है एनसीसी, आरजी कालेज मेरठ में कैडेट्स ने लिया लेख प्रतियोगिता में हिस्‍सा

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स व स्वच्छता विषय पर 22 यूपी गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 30 कैडेट्स ने सहभागिता की। कार्यक्रम में पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर डा. पूनम लखनपाल का मार्गदर्शन रहा।

मेरठ, अमन यात्रा । मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स व स्वच्छता विषय पर 22 यूपी गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 30 कैडेट्स ने सहभागिता की। कार्यक्रम में पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर डा. पूनम लखनपाल का मार्गदर्शन रहा।

डा. पूनम लखनपाल ने कहा कि लेख प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों से अच्छे व व्यवस्थित लेखन का अभ्यास होता है। समय से कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित होती है। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डा. अंज़ुला राजवंशी व केयरटेकर डा. आरती शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्या डा. दीपशिखा शर्मा ने एनसीसी को कालेज के शान बताया। उन्‍होंने इसे छात्राओं के विकास व प्रगति का महत्‍वपूर्ण स्रोत बताया।

22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी व एडम आफिसर मेजर मीनू तोमर ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डा. सीमा जैन, डा.सोनिका चौधरी व तकनीकि सहायक यास्मीन का विशेष सहयोग रहा। रीतिका, कंचन कन्नोजिया, अर्निका शर्मा, तनु, नितिका, मोनिका चौधरी, सलोनी शर्मा, तान्या यादव, वर्षा रानी, मनु, चंचल, निकिता, चित्रा, शीतल, छाया, आशू, ज्योति बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

 

 

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button