उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
श्रमिकों के प्रतिदिन बनाये गये बीस हजार ई-श्रम कार्ड, न हो लापरवाही : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जिलाधिकारी को बताया कि सोमवार को 374 यूडीआईडी कार्ड बनाये गये है,
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने जिलाधिकारी को बताया कि सोमवार को 374 यूडीआईडी कार्ड बनाये गये है, 12873 यूडीआईडी कार्ड आनलाइन हुए है जिसमें 7515 बने है, रिजेक्ट 2174 हुए, 3184 बचे है।
इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा यूडीआईडी कार्ड बनाये जाये, इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्था कर ले। वहीं सहायक श्रमायुक्त अवधेश वर्मा ने बताया कि सोमवार को 4875 ई-श्रम कार्ड बनाये गये तथा अब तक कुल 1 लाख 25 हजार ई-श्रम कार्ड बन गये है। इस पर जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त, डीपीआरओ इत्यादि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन करीब बीस हजार श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनाये जाये, इसके लिए बीएलई प्रत्येक दशा में क्षेत्र में जाकर ई-श्रम कार्ड बनाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
वहीं जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि सोमवार को करीब तीन सौ अन्त्योदय लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाये जाने में और प्रगति लाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। सर्दियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं में टाटपट्टी और बोरों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे पशुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे