उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारीजेपी सिंह ने जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह को निर्देशित किया कि जनपद में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम हो रहा है.
- मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह को निर्देशित किया कि जनपद में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम हो रहा है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये.
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह को निर्देशित किया कि जनपद में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम हो रहा है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होंने कहा कि एक प्लान बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
ये भी पढ़े- यूपी : छात्रों को जल्द मिलेगा फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, जानें- कैसे उठाएं इस योजना का लाभ
वहीं जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दनलवानियां को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त गौशालाओं में गौवंशों को सर्दी से बचाने हेतु गौशालाओं में तिरपाल आदि लग जाये तथा समस्त गौशालाओं में आगामी दिनों में ज्यादा सर्दी होने के चलते पहले से ही वहां पर दो-दो कुन्तल लकड़ी पड़ जाये जिससे कि वहां अलाव आदि जलाया जा सके, इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। वहीं गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए डा0 सुखलाल वर्मा ने बताया कि जनपद में गोल्डन कार्ड बनाये जाने में जनपद की रैकिंग बढ़ी है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें और प्रगति लायी जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, सीएमओ डा0 एके सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूमिका यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।