उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
सीएसजेएमयू के ई-लाइब्रेरी एप्लीकेशन से छात्रों को 24×7 कंटेंट के उपयोग की व्यवस्था
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पुस्तकालायध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव नें कहा कि वर्तमान लाइब्रेरी को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है।

कानपुर,अमन यात्रा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पुस्तकालायध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव नें कहा कि वर्तमान लाइब्रेरी को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है। इसमें ऑनलाइन माध्यम से छात्र कहीं भी, कभी भी अपनी मन पसंद की ऑर्टिकल, ई-बुक्स, ई-शोधपत्र, शोधग्रन्थ एवं वीडियो लेक्चर आदि देख या पढ़ सकते हैं। उक्त बातें आज उन्होंने हेल्थ साइंस विभाग एवं लाइफ साइंस विभाग के पुस्कालय में उपलब्ध ई-रिसोर्सेज के बेहतर उपयोग पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहीं।
उन्होंने बताया कि ई-लाइब्रेरी के माध्यम से लाइब्रेरी में उपलब्ध सभी कंटेंट एवं इंटरनेट पर उपलब्ध सभी फ्री संसाधनों का उपयोग छात्र मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से csjmu elibrary एप्लीकेशन डाउनलोड कर या फिर http://csjmu.refread.com पर लॉगिन कर 24×7 कहीं से भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग पांच हजार उपयोगकर्ताओं ने इस सुविधा का उपयोग करना प्रारंभ कर दिया है।
इस लाइब्रेरी द्वारा छात्र विश्वविद्यालय के समस्त शोधग्रन्थों, ज्ञान संचय के कन्टेन्ट एवं उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटिल लाइब्रेरी, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी एवं अन्य उपयोगी ई-संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, प्रो0 नन्द लाल, प्रो0 वर्षा गुप्ता, डॉ0 विनोद कुमार वर्मा एवं निदेशक, सहायक निदेशक हेल्थ साइंस के साथ छात्र एवं छत्राओं की उल्लेखनीय उपस्थित रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.