आवारा गौवंशों को किया जाये गौशालाओं में संरक्षित : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में चल रहे कार्यो की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झींझक, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि आवारा घूम रहे गौवंशों को संचालित गौशालाओं/बाड़ों में संरक्षित किया जाये, जिससे कि किसानों की फसलों को उनसे बचाया जा सके।
कानपुर देहात : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में चल रहे कार्यो की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झींझक, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि को निर्देशित करते हुए कहा कि आवारा घूम रहे गौवंशों को संचालित गौशालाओं/बाड़ों में संरक्षित किया जाये, जिससे कि किसानों की फसलों को उनसे बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गौवंशों के खान, पान हेतु भूसा, हरा चारा, चोकर, पानी इत्यादि की सम्पूर्ण व्यवस्था रहे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में प्रगति लायी जाये तथा जो इसमें लापरवाही कर रहे है, उन पर कार्यवाही की जाये। वहीं ‘‘हर घर जल जीवन मिशन‘‘ की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जो भी डी0पी0आर0 पूर्ण हो गयी है उन पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।