प्रत्येक माह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा : प्रधान आशीष
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड की ग्राम पंचायत चकचालपुर में ग्राम प्रधान आशीष कुमार के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद लखनऊ की पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डा.किरन सचान ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया।
- चकचालपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न, बांटी गई मुफ़्त दवाएं
पुखरायां,सुनीत श्रीवास्तव : भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड की ग्राम पंचायत चकचालपुर में ग्राम प्रधान आशीष कुमार के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद लखनऊ की पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डा.किरन सचान ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया। इस दौरान पूर्व चिकित्सक शिव सिंह सचान भी मौजूद रहे।
अमरौधा विकासखंड की ग्राम पंचायत चकचालपुर में आयोजित में आयोजित हुए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मौजूद पूर्व निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डा.किरन सचान ने ग्रामीणों के ब्लडप्रेशर, शुगर आदि की जांच के उपरांत निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया।
आयोजित हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मीरा देवी, दीपू, आकृति, आशा, रामसिंह, गीता, मांडवी, पुष्पा देवी, सोनम, प्रेमा, श्यामबाबू, रूपरानी, विद्यावती, राधा, रानी, सुनीता आदि सहित एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाओं का वितरण किया गया।
ग्राम प्रधान आशीष कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके और सही समय पर ग्रामीणों को अपनी बीमारियों का सही उपचार मिल सके। ग्राम प्रधान के द्वारा शिविर में आये चिकित्सकों एवं ग्रामीणों के जलपान की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर एएनएम पूजा सचान, उर्मिला सचान ने भी सहयोग प्रदान किया।