संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे दिवस जनपद के विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई व छिड़काव का चला अभियान
शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे दिवस पर जनपद में विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई, जिसके तहत नगर पंचायत कंचौसी के हुलसी का पुरवा जिश्तामऊ मे लार्वा साइड का छिड़काव कराया गया.
कानपुर देहात,अमन यात्रा । शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दूसरे दिवस पर जनपद में विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई, जिसके तहत नगर पंचायत कंचौसी के हुलसी का पुरवा जिश्तामऊ मे लार्वा साइड का छिड़काव कराया गया.
इसी प्रकार सरवनखेड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोडरपुर के मजरा शेखूपुर में साफ सफाई का कार्य कराया गया, नगर पालिका पुखरायां में विभिन्न स्थानों पर छिड़काव किया गया, सरवनखेड़ा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैपालपुर का मजरा चम्पतपुर में बृहद रूप से नालियों की साफ-सफाई कराई गई.
विकासखंड मैथा के ग्राम पंचायत काशीपुर में साफ सफाई का कार्य कराया गया, इसी प्रकार मलेरिया टीम द्वारा अकबरपुर में अंबेडकर नगर एवं संजय नगर में सोर्स डिटेक्शन का काम किया गया, ब्लॉक सरवनखेड़ा के ग्राम पंचायत निहुठा में लार्वीसाइड का छिड़काव कराया गया और शाहजहांपुर में नालियों की साफ सफाई का कार्य किया गया।