कांग्रेस पार्टी सुपर औरंगजेब के नक्शे कदम पर चल रही है- विद्यासागर त्रिपाठी
वरिष्ठ भाजपा नेता और विचारक विद्यासागर त्रिपाठी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लगातार हिन्दू आस्था पर चोट पहुंचा रही है ऐसा लगता है कि वह औरंगजेब के नक्शे कदम पर चल रही है श्री त्रिपाठी राजस्थान सरकार द्वारा मंदिर ढहाये जाने की घटना पर अमन यात्रा प्रतिनिधि से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.
कानपुर देहात , सुशील त्रिवेदी : वरिष्ठ भाजपा नेता और विचारक विद्यासागर त्रिपाठी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी लगातार हिन्दू आस्था पर चोट पहुंचा रही है ऐसा लगता है कि वह औरंगजेब के नक्शे कदम पर चल रही है श्री त्रिपाठी राजस्थान सरकार द्वारा मंदिर ढहाये जाने की घटना पर अमन यात्रा प्रतिनिधि से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, उन्होंने कहा कि
राजस्थान के अलवर राजगढ़ में दो सौ वर्ष से अधिक पुराने प्राचीन तीन मन्दिर और उन मन्दिरों में स्थापित प्राचीन देव मूर्तियों को तोड़कर राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने यह साबित कर दिया हैै कि औरंगजेब बाबर और गजनी भारत छोड़कर कहीं गये नहीं हैं, वो अभी भी भारत में हिन्दू आस्थाओं पर प्रहार करने के लिए विभिन्न मुखौटों के साथ जिंदा हैं, तथा नित नये नये प्रयासों से लगातार हिन्दू संस्कृति को विनष्ट करने के प्रयासों में उद्यत हैं, राजगढ़ में तीनों मन्दिर ढ़हाने और मूर्तियों के तोड़े जाने पर गहलोत सरकार के स्थानीय विधायक जौहरी लाल मीणा सार्वजनिक रूप से माइक पर स्पष्ट कहते हैं कि यहां की जनता ने मेरे मना करने के बावजूद नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बनाया यह उसी का परिणाम है इन मन्दिरों का ढ़हाया जाना, उन्होंने स्पष्ट कहा कि बोया पेंड़ बबूल का आम कहां से होय वो भाजपा पार्षदों एवं पूर्व की वंसुधरा राजे सरकार पर झूंठा आरोप लगाते हैं कि इन मन्दिरों को तोड़ने का प्रस्ताव पूर्व की सरकार और वर्तमान नगरपालिका बोर्ड ने किया था!जो कि सराशर गलत व मनगढ़ंत है, राजगढ़ में जिस गौरव पथ सड़क मार्ग का निर्माण करने के लिए तीनों मन्दिर ढ़हाये गये और मूर्तियां तोड़ी गयीं तथा पचासों दूकानें व मकान ढहाये गये उस सड़क की चौड़ाई का मानक अलग अलग स्थानों पर अलग अलग हैै, कहीं वह सड़क 25 फीट चौड़ी है कहीं 30 फिट चौड़ी हैै, लेकिन मन्दिर के निकट वही सड़क योजनाबद्ध तरीके से 60 फिट चौड़ी करने की योजना हैै, जो स्पष्ट करता हैै कि मन्दिर ढ़हाने और मूर्तियां को तोड़ने की यह योजना हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने की नीयत से की गयी सोंची समझी रणनीति का हिस्सा हैै।
राजगढ़ में तीन मीणाओं ने मिलकर, विधायक जौहरी लाल मीणा, उप जिलाधिकारी केशव कुमार मीणा, तथा नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बनवारी लाला मीणा, ने एक राय होकर गहलोत सरकार की मंशा के अनुरूप मन्दिर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अन्जाम दिया, गहलोत सरकार की मंशा वहां के स्थानीय हिन्दू संगठनों के लोगों द्वारा थाने में घटना की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही न करना स्पष्ट करता हैै कि सरकार का पूर्ण सहयोग उन्हें प्राप्त था, स्थानीय पुलिश द्वारा हिन्दू संगठनों के विरोध को बरबर्ता पूर्वक दमन किया गया, जिससे वहां के हिन्दू संगठनों में भारी जनाक्रोश व्याप्त हैै, जो लगातार वहां धरने पर बैठकर मन्दिर के पुनर्निर्माण की माँग कर रहे हैं, लेकिन वहां दुर्भावना ग्रस्त राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार उनका दमन कर रही हैै.
जिससे वहां साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है, भारत के विभिन्न प्रदेशों में गत दिनों दुर्गा पूजा, श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्राओं तथा हनुमान जन्मोंत्सव शोभा यात्रा पर जिस तरह पत्थर गोली बम तलवार से हमले करके हिन्दू आस्था पर प्रहार किये गये थे, उन कुकृत्य कारियों पर कांग्रेस पार्टी की खामोशी तथा कुछ किन्तु परन्तु के साथ उनके पक्ष में कांग्रेस सहित सम्पूर्ण विपक्ष का खड़े होना यह दर्शाता हैै कि कांग्रेस तथा शेष विपक्ष की नीति हर दशा में हिन्दू आस्था का दमन व संस्कृति को विनाश करने पर उद्यत हैै। पश्चिम बंगाल कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व दिल्ली सहित देश के अन्य भागों में हिन्दू आस्थाओं पर हो रहे प्रहार महज संयोग नहीं बल्कि पूर्ण सोची समझी साजिस के साथ किये गये प्रयोग हैं, जो मुगलकालीन समय में हिन्दू मठ मन्दिरों पर हुये आक्रमण लूट तथा विध्वंसों को पुनः वर्तमान हालातों पर उन दिनों का स्मरण कराते हैं। इस तरह हिन्दू आस्थाओं पर किये जा रहे संगठित कुत्सित प्रयोगों से हिन्दू आस्था पर विश्वास रखने वाले जनमानस को गहन चिंतन मनन करके अपनी संस्कृति को बचाने के लिए गम्भीर प्रयास करने होंगे।