पानी की भीषण संकट से जूझ रहे लोग
बेहिसाब हो रहे लगातार लाइनों से लीकेज में जहां पानी की बर्बादी का स्पष्ट नजारा देखने को मिल रहा है यहां तक की बड़ी तादाद में भैंसे पानी में धूप की तपेश मिटा रही हैं.
मौदहा,हमीरपुर,अमन यात्रा : कस्बे में एक ओर यहां पानी की भीषण संकट से लोग जूझ रहे हैं वही नेशनल मार्ग में नलकूपों की लाइनों के लीकेज से सड़कों के गड्ढे तालाब बनते जा रहे हैं बेहिसाब हो रहे लगातार लाइनों से लीकेज में जहां पानी की बर्बादी का स्पष्ट नजारा देखने को मिल रहा है यहां तक की बड़ी तादाद में भैंसे पानी में धूप की तपेश मिटा रही हैं. इस सब के बावजूद भी जल संस्थान इन बड़े लीकेजो को ठीक नहीं कर रहा है।अवर अभियंता विश्वलेन्द्र नाथ ने बताया की नेशनल मार्ग की मुख्य लाइन में एक स्थान पर लीकेज की सूचना है जिसे शीघ्र ही ठीक करा दिया जाएगा।
रामधनी, यादव, गीता गुप्ता,शिवकुमार सोनी, बबली, शिव कुमार यादव,राजु हलवाई, सोनू यादव, पप्पू साहु, लवकुश, लीलावती गुप्ता आदि लोगो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप पानी की किल्लत से निजात दिलाने की पुरजोर मांग की हैकस्बे में लगातार बढ़ते पानी के संकट के बावजूद जल संस्थान सिर्फ झूठे आश्वासन देकर लोगों की तसल्ली करने में लगा हुआ है इस विभाग के आधा दर्जन से अधिक नलकूप क्षमता से एक चौथाई पानी ही दे पा रहे हैं। तीनों पूरी तरह ठप होने के कगार पर पहुंच गए हैं। समस्या के समाधान के लिए एक निजी कृषक का नलकूप किराए पर लेकर पानी मुहैया कराने की योजना भी काम नहीं आ सकी क्योंकि इस नलकूप से वह खेती बाड़ी की सिंचाई अधिक होती है। और पानी कुछ ही घंटों कस्बे के लिए आपूर्ति होती है।
आज ब्लॉक के पीछे व सिंचाई विभाग कॉलोनी के निकट रहने वाले लोगों को एक माह से पानी की भीषण किल्लत झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए निवेदन किया है कि इस इलाके में शीघ्र पेयजल की व्यवस्था करा कर राहत पहुंचाई जाए। वही उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया है।