पंचायत सहायिका की मौजूदगी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
मलासा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहार के मजरा राय रामापुर में रविवार को पंचायत सहायिका की मौजूदगी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.

बरौर,ब्रजेन्द्र तिवारी,अमन यात्रा। मलासा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहार के मजरा राय रामापुर में रविवार को पंचायत सहायिका की मौजूदगी में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया वहीं इस दौरान पूर्व प्रधान के द्वारा वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया।रविवार को राय रामापुर गांव में पंचायत सहायिका सुषमा देवी की मौजूदगी में पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान रामसजीवन के द्वारा वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्त्व है. पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं हमें इनको अनावश्यक रूप से नहीं काटना चाहिए बल्कि हमें इनकी सुरक्षा करनी चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे अवश्य ही लगाना चाहिए। इस मौके पर श्री देवी, मोनू पांडेय ,उमेश चंद्,र गोविंद आदि लोग भी मौजूद रहे।.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.