दुर्घटना में घायल महाविद्यालय कर्मचारी को पूर्व छात्रों ने पहुँचाया अस्पताल
जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय महाविद्यालय के एक कर्मचारी को अज्ञात वाहन की टक्कर से चोटें आ गयीं जिसकी जानकारी होने पर पूर्व छात्रों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया ताकि समय पर इलाज मिल सके.
अकबरपुर, सुशील त्रिवेदी : जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय महाविद्यालय के एक कर्मचारी को अज्ञात वाहन की टक्कर से चोटें आ गयीं जिसकी जानकारी होने पर पूर्व छात्रों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया ताकि समय पर इलाज मिल सके. इस संबंध में पूर्व छात्रों अखिलेश कुमार सैनी व अंकित की समाज में भूरि भूरि प्रशंसा की गई है कि उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता का जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात के अखिलेश कुमार सैनी और अंकित ने सड़क दुघर्टना में बुरी तरह घायल हरीशंकर को जिला अस्पताल अकबरपुर कानपुर देहात पहुंचाया और महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. भुवनेश कुमार श्रीवास्तव को घटना की सूचना दी जिस पर पूर्व प्राचार्य ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से सहयोग का अनुरोध किया तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सड़क दुघर्टना के शिकार राजकीय महाविद्यालय के कर्मचारी श्री हरिशंकर के उपचार के निर्देश दिए.
महाविद्यालय के पूर्व छात्रो ने समय पर जिला अस्पताल पहुंचाकर समाज को शासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के लिए बड़ा सन्देश दिया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता मे दुर्घटना के शिकार को सहानुभूति की नहीं तत्काल चिकित्सा की जरूरत होती है और इसका उदाहरण राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात के पूर्व छात्र अखिलेश कुमार सैनी और अंकित कुमार ने पेश किया.