उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

पिता का सपना पूरा, अब मां का सपना सच करने की बारी

कहते हैं कि जब आप कुछ करने की ठान लें और आपकी मेहनत में सच्चाई हो तो आप अपने जीवन में हर वो सफलता हासिल कर सकते हैं, जो आप पाना चाहते हैं और इस दौरान आने वाली मुश्किलें कभी आपके रास्ते का रोड़ा नहीं बनती हैं।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : कहते हैं कि जब आप कुछ करने की ठान लें और आपकी मेहनत में सच्चाई हो तो आप अपने जीवन में हर वो सफलता हासिल कर सकते हैं, जो आप पाना चाहते हैं और इस दौरान आने वाली मुश्किलें कभी आपके रास्ते का रोड़ा नहीं बनती हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कानपुर देहात के नरिहा गांव के राज माथुर ने। राज के पिता किसान हैं। अब आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि राज ने कितनी मुश्किलों को पारकर यह सफलता पाई होगी।

 

74.4 प्रतिशत अंक किया हासिल-

 

बुधवार को उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित किया, जिसमें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपरों का नाम भी सामने आया।

 

छक्। में जाने का है सपना –

 

राज माथुर कानपुर देहात जिले के नरिहा  के रहने वाले हैं। राज माथुर ने आर पी एस इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है। राज ने तीनों स्ट्रीम के छात्रों से सबसे अधिक अंक हासिल किया है। राज ने बताया है कि वो आगे चलकर खूब ऊंचाई पर जाना चाहते है और इसकी तैयारी वो अपनी आगे की पढ़ाई के साथ शुरू कर देंगे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button