उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
सीएसजेएमयू में नैक तैयारियों को लेकर हुई मैराथन बैठक
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में राष्ट्रीय असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) कार्यशाला का आयोजन किया गया।
- नैक सलाहकार डॉ. शुजाता शानबाग और नीलेश पाण्डेय ने सुझाये महत्वपूर्ण टिप्स
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में राष्ट्रीय असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न नैक क्राइटेरिया प्रभारी शिक्षकों ने नैक से संबंधित श्रेणीवार तैयारी पर अपने प्रस्तुतिकरण दिए। प्रस्तुतिकरण में छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक विकास के बारे में बताया गया। इसके अलावा नए रोजगार उन्मुख कोर्स के बारे में भी बताया गया। प्रभारी शिक्षकों ने ये भी बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत सभी पाठ्यक्रमों में जरुरी बदलाव किए गए हैं। विभागों ने अपने यहां चल रहे और शुरू होने वाले वैल्यू एडेड कोर्स के बारे में भी जानकारी साझा की।
इस कार्यशाला में नैक सलाहकार डॉ. सुजाता शानबाग, सहायक सलाहकार डॉ० नीलेश पाण्डेय ने शिक्षकों के नैक की तैयारी की सराहना की तथा क्राइटेरिया वाइज सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यशाला का आयोजन छत्रपति शाहू जी महाराज की आई.क्यू.ए.सी सेल ने किया। कार्यक्रम का संचालन आई.क्यू.ए.सी सेल के समन्वयक डॉ. संदीप कुमार सिंह तथा नैक समन्वयक प्रो. सुधांशु पांडिया ने किया।