विद्युत विभाग ने बिजली बिलों पर छूट को लेकर चार जगह कैम्प लगाया
बुधवार को विद्युत विभाग उरई टाउन में अवर अभियन्ता सुमित साहू ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बिल पर छूट का कैम्प लगाया गया.
उरई (जालौन)। बुधवार को विद्युत विभाग उरई टाउन में अवर अभियन्ता सुमित साहू ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बिल पर छूट का कैम्प लगाया गया जिसमें चारों टीमों ने मिलकर 72 लोगों को ओ0टी0एस0 के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया व काफी लोगों का ओ0टी0एस0 के तहत राजस्व वसूली की। दिनांक 01 जून से 30 जून तक बिजली बिलों पर ब्याज की छूट व एक मुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत उपखण्ड अधिकारी राजेश पटेल व अवर अभियन्ता सुमित साहू ने राजेन्द्रनगर) जेल रोड) घण्टाघर व राहिया आदि जगहो पर एक मुश्त समाधान योजना का कैम्प लगाया गया है। अवर अभियन्ता सुमित साहू ने बताया कि जागरूकता के बाद भी लोग कम आ रहे है उन्होंने लोगों से अपील की एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।
अलग-अलग टीम में मौजूद लोगों में टी0जी0-2 मो0 शफीक बाबू) प्रेमनाथ) उदय प्रताप) बीर सिंह) सुन्दर) मोहित) मीटर रीडर-मुलायम सिंह) मशरूर) अयाज खान) नरेन्द्र कुमार) संजीव कुमार) अरविन्द वर्मा) नीलांशू ठाकुर) सलीम। लाइन मैन-कर्ण प्रताप) छोटू) कासिफ अली) कल्लू अब्बासी) शैलेन्द्र कुलश्रेष्ठ) मुनिया) निजामुद्दीन) माता प्रसाद) दयाशंकर दद्दा) सुरेश आदि लोग मौजूद रहे।