सीडीओ सौम्या ने प्राथमिक विद्यालय नरिहा के प्रधानाध्यापक को दी कड़ी चेतावनी
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नरिहा ग्राम में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालय नरिहा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में 42 बच्चे रजिस्टर में दर्ज पाए गए.
- मुख्य विकास अधिकारी ने नरिहा आंगनबाड़ी केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
- विद्यालय परिसर में बच्चों के बैठने की सही व्यवस्था एवं कक्ष में साफ-सफाई, लाइट पंखा इत्यादि ना मिलने पर जताया रोष
- मिड डे मील हेतु बच्चों के बैठकर खाने की व्यवस्था समुचित ढ़ंग से करायी जाये:-मुख्य विकास अधिकारी
कानपुर देहात : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नरिहा ग्राम में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालय नरिहा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में 42 बच्चे रजिस्टर में दर्ज पाए गए, जिसमें 24 बच्चे उपस्थित मिले, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए तथा आंगनवाड़ी केंद्र में साफ-सफाई, पेंटिंग बोर्ड, टेबल, कुर्सी, लाइट, पंखा इत्यादि को व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए, वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों का वजन एवं लंबाई की नाप तोल कराई, उन्होंने कहा कि बच्चों को समय से पोषण आहार उपलब्ध कराए तथा बच्चों की जांच भी कराएं तथा उनको टीकाकरण भी समय से कराएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, मुख्य विकास अधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की तथा गर्भवती महिलाओं की समय से जांच इत्यादि के निर्देश दिए।
वही मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका को सुव्यवस्थित तरीके से तैयार कराए जाने के निर्देश दिए, वही मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नरिहा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कक्षा एक में बच्चों के बैठने की सही व्यवस्था एवं कक्ष में साफ-सफाई, लाइट पंखा इत्यादि ना मिलने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा संपूर्ण व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए, इसके उपरांत कक्षा 5 के कक्ष में पहुंच कर बच्चों से बातचीत की तथा बच्चों को सही प्रकार से शिक्षा देने एवं विद्यालय में साफ सफाई के भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मिड डे मील बच्चों को समय से दिया जाए तथा निर्देशित किया कि मिड डे मील हेतु बच्चों के बैठकर खाने की व्यवस्था समुचित ढ़ंग से करायी जाये, अध्यापक विद्यालय में समय से उपस्थित हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.
बच्चों को ड्रेस, मोजा, जूता, पुस्तके इत्यादि समय से उपलब्ध करा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, खंड विकास अधिकारी अकबरपुर धन प्रसाद, सचिव आदि उपस्थित रहे।