एडीएम वित्त एवं राजस्व ने अकबरपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो का किया भ्रमण, साफ सफाई के दिए निर्देश
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने नगर पंचायत अकबरपुर का आज भ्रमण किया, सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, शहर के अंदर के स्टेट बैंक के पास, मंडी के पास नाल की सफाई संतोषजनक तरीके से नहीं मिली,
कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने नगर पंचायत अकबरपुर का आज भ्रमण किया, सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, शहर के अंदर के स्टेट बैंक के पास, मंडी के पास नाल की सफाई संतोषजनक तरीके से नहीं मिली, इसके बाद उन्होंने अकबरपुर डिग्री कॉलेज के पास निरीक्षण किया जहां पर गंदगी पाई गई और पनियों के ढेर पाए गए, पानी की सप्लाई में एक जगह मात्र क्लोरीन मिक्स करने का डोजर चलता पाया गया, दो जगहो पर नहीं लगे मिले और नगर पंचायत के अंदर ही बने हुए ट्यूबवेल में डोजर चलता नहीं पाया गया, इको पार्क के पास नाले की सफाई किए जाने के निर्देश दिए गए, सफाई नायकों का पर्यवेक्षण शिथिल है, उन्हें गंभीरता के साथ कार्य करने के लिए सचेत किया गया.
ये भी पढ़े- इच्छुक लाभार्थी कुटीर उद्योग स्थापित करने हेतु करें आवेदन
पानी की टंकी की सफाई कब हुई है इसका उल्लेख पानी की टंकी पर फैंसी नहीं कराया गया है, जिससे यह पता नहीं चल पा रहा है यह नियमानुसार प्रत्येक वर्ष सफाई पानी की टंकी की कराई जा रही है या नहीं, अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि पानी की टंकी की सफाई कर तारीख का उल्लेख पानी की टंकी पर तत्काल कराया जाए और जिस पानी की टंकी की सफाई नहीं की गई है उसे तत्काल कराए जाने की कार्यवाही की जाए।