भोगनीपुर सभागार में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज मौहम्मद तौसीफ़ रज़ा, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा तहसील सभागार भोगनीपुर, कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पुखरायां,अमन यात्रा : बुधवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों में लालचन्द गुप्ता, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज मौहम्मद तौसीफ़ रज़ा, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा तहसील सभागार भोगनीपुर, कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान तहसीलदार अनीता देवी व नायब तहसीलदार मनीष द्वारा शिविर के दौरान तहसील में होने वाले जनोपयोगी कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सचिव द्वारा महिलाआें को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि महिलायें समाज में महत्वपूर्ण भाग लेती है और पृथ्वी पर जीवन के हर पहलू में बराबर भाग लेती हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण एक्ट 1987 के बारे में विशेष जानकारियां दी। यह भी बताया कि पात्र व्यक्तियों को ए.डी.आर. भवन में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में निःशुल्क अधिवक्ता, उनके मुकदमें हेतु उपलब्ध कराये जाते हैं तथा जिन व्यक्तियों को जनपद के किसी भी कार्यालय जैसे जिला प्रोबेशन कार्यालय व तहसील, ब्लॉक एवं अन्य किसी भी विभाग में शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है तो वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात में उनसे सम्बन्धित दस्तावेज प्रस्तुत कर शिकायतों का निस्तारण करा सकते हैं। साथ ही वहां उपस्थित लोगों को किसी भी थाने में एफ.आई.आर. दर्ज न करने पर जनपद के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सीधे सम्पर्क कर सकते है अथवा कार्यलय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वहां उपस्थित जनों को विभिन्न अपराधों में जमानत के बारे में विशेष जानकारी दी गयी।
उक्त शिविर में मौहम्मद तौसीफ़ रज़ा, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनीता देवी- तहसीलदार, मनीष- नायब तहसीलदार एवं कार्यालय लिपिक- सुबोध कुमार कटियार तथा महिला व पुरुष उपस्थित रहे।