रोटरी क्लब कानपुर शिखर ने किया प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए कुर्सी मेज का दान
बुधवार को रोटरी क्लब कानपुर शिखर ने गंभीरपुर बिठूर रोड स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए कुर्सी मेज का दान किया।
कानपुर,अमन यात्रा : बुधवार को रोटरी क्लब कानपुर शिखर ने गंभीरपुर बिठूर रोड स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए कुर्सी मेज का दान किया। विद्यालय में पहले छात्र टाट पट्टी में बैठते थे। अब विद्यालय को फर्नीचर मिल जाने से छात्र अब ठीक प्रकार से कुर्सी मेज में बैठ के पढ़ाई कर सकेंगे।
कार्यक्रम का प्रारंभ पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन विनय अस्थाना जी एवं गांव के प्रधान राजेश यादव जी ने फीता काट के एवम सरस्वती मां का दीप प्रज्जवलित करके किया।विद्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव जी ने की, नीरजा जी ने बताया कि अब फर्नीचर मिल जाने से छात्रों को अब जमीन पर नहीं बैठना पड़ेगा। कुर्सी मेज मिल जाने से स्कूल के बच्चे अब सही से पढ़ाई कर पाएंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू वर्मा जी ने रोटरी क्लब कानपुर शिखर का इस दान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में रोटरी 3110 के पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन विनय अस्थाना जी ने सभी बच्चो को ठीक से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब कानपुर शिखर के रोटेरियन सुशील श्रीवास्तव , रोटेरियन सीमा अस्थाना, रोटेरियन डॉक्टर वैभव सचान जी भी मौजूद रहे।