हमीरपुरउत्तरप्रदेश
वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/ प्रमुख सचिव सहकारिता ने की तैयारियों की समीक्षा
वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी / प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा की अध्यक्षता में आगामी 5 जुलाई को संपूर्ण प्रदेश सहित जनपद में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियो के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
- वृक्षारोपण के महाभियान में जनपद में लगाए जाएंगे 6959936 पौधे
हमीरपुर- वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी / प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा की अध्यक्षता में आगामी 5 जुलाई को संपूर्ण प्रदेश सहित जनपद में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियो के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को वृक्षारोपण हेतु जो भी लक्ष्य दिया गया उसको समयबद्ध ढंग से प्राप्त करें। वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के अनुसार आज ही नर्सरी से पौधे प्राप्त कर ले तथा कल तक प्रत्येक दशा में चिन्हित स्थलों पर पौधे पहुंचा दिए जाएं । उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा पौधे रोपित किए जाने के पश्चात उनके जीवित रखने/सरवाइव करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए । उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण में खानापूर्ति किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों, नहर किनारे, खेतों की मेड़ों पर ,तालाबों के किनारे, सार्वजनिक स्थल पर ,सड़क किनारे ,स्कूलों आदि में प्राथमिकता के साथ वृक्षारोपण किया जाए ।
नोडल अधिकारी ने कहा कि बुंदेलखंड की जलवायु एवं मिट्टी की विशेषता के अनुसार ही पौधे रोपित किए जाएं। उन्होंने कहा कि फलदार तथा औषधीय गुण वाले पौधे को प्राथमिकता दिया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मानक के अनुसार जनपद में न्यूनतम वृक्षवरण/ वनावरण होना चाहिए इसके लिए वर्तमान में कुल वनावरण / वृक्षारोपण प्रतिशत के अनुसार न्यूनतम वनावरण अच्छादन प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के पश्चात वह प्रत्येक दशा में जीवित रहें इसके लिए प्रभावी ढंग से प्रयास किए जाएं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए ।कहा कि बंजर, ऊसर , ग्राम पंचायत की भूमि, खेल के मैदान पर भी प्राथमिकता के साथ वृक्षारोपण कराया जाए तथा लोगों को अपने खेतों की मेड़ों पर वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक के पश्चात नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डीएम डॉ चंद्र भूषण, सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी यूसी राय , एसडीएम सदर रवींद्र सिंह , डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार मिश्र, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेl