फतेहपुरउत्तरप्रदेश

केंद्रीय राज्यमंत्री ने लोकार्पण सहित कई कार्यक्रमों में किया सहभाग

ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को बूथ सशक्तिकरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

खागा/फतेहपुर। ग्रामीण विकास उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को बूथ सशक्तिकरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उनके द्वारा कराए गए कार्यों का भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी।कई महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया गया।पौधरोपण भी हुआ।केंद्रीय राज्यमंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।हमारे प्रेम नगर संवाददाता के अनुसार कस्बे में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित बुदवन,बरकतपुर, अल्लीपुर भादर संपर्क मार्ग का केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने लोकार्पण किया।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव गरीब की सेवा कर रही है।
अपने कार्यकाल में कराए गए कार्यों का जिक्र करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज सहित पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवा में सुधार किया।जर्जर सड़कों के स्थान पर चमचमाती सड़कें दी गईं।विद्युत व्यवस्था जो पूरी तरह ध्वस्त थी,उसे बहाल किया गया। अराजक तत्वों पर अंकुश लगाया गया।पानी की टंकियों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया गया। उन्होंने दावा किया कि जितना कार्य उन्होंने किया है,अब तक किसी सांसद ने नहीं किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता उनके साथ है।वे नेता नहीं बल्कि जनता के बीच की सदस्य हैं।इस मौके पर विधायक खागा कृष्णा पासवान,राम प्रताप सिंह गौतम रघुवीर लोधी संतोष सिंह राजू सुशीला मौर्य,मधुराज विश्वकर्मा,चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह,गिरजेश सिंह,राकेश सिंह,प्रधान कफील अहमद,संतोष सिंह,रवि सिंह,शिवराज सिंह,मंडल अध्यक्ष शिवचरन विश्वकर्मा,डॉ अनूलेश  त्रिवेदी,परवेज आलम आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button