कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
आर्थिक तंगी के चलते युवक ने की आत्महत्या, माहौल ग़मगीन
आर्थिक तंगी के चलते शिवली क्षेत्र के रैपालपुर गांव में एक युवक ने खेतों पर खड़े आम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
श्रीकान्त अग्निहोत्री, शिवली : आर्थिक तंगी के चलते शिवली क्षेत्र के रैपालपुर गांव में एक युवक ने खेतों पर खड़े आम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई की सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के रैपाल पुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब गांव के बाहर खेतों में खड़े आम के पेड़ से रस्सी के सहारे बसंत कुमार मिश्रा के 45 वर्षीय बेटे अमित मिश्रा उर्फ मोनू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने जब फांसी के फंदे पर मोनू को देखा तो परिजनों को सूचना दी जिसे परिजनों में कोहराम मच गया और पत्नी बंदना का रो रो के बुरा हाल हो गया। मां शिव कुमारी पुत्र देवास पुत्री नित्या, भाई राजन व अनुपम रोते बिलखते नजर आए।
सूचना पर पहुंची शिवली पुलिस को मृतक के भाई राजन बताया कि उसके भाई को दाएं अंग में फालिस का रोग हो गया था। जिसका बराबर उपचार चल रहा था जिससे वह काफी परेशान था और उसके सामने आर्थिक संकट आ गया था। जिसके चलते उसने सुबह खेतों पर खड़े आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर उपरोक्त मामले को लेकर फौती सूचना दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।