हीरापुर संविलियन विद्यालय में शिक्षकों की संकुल बैठक सम्पन्न
सोमवार को विकासखंड मलासा क्षेत्र के अन्तर्गत हीरापुर संविलियन विद्यालय में शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे संकुल शिक्षकों एआरपी तथा न्याय पंचायत गुरगांव के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से मिशन शक्ति निपुण भारत लक्ष्य तथा स्कूल रेडिनेश प्रोग्राम पर चर्चा की गई।
पुखरायां,अमन यात्रा। सोमवार को विकासखंड मलासा क्षेत्र के अन्तर्गत हीरापुर संविलियन विद्यालय में शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे संकुल शिक्षकों एआरपी तथा न्याय पंचायत गुरगांव के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से मिशन शक्ति निपुण भारत लक्ष्य तथा स्कूल रेडिनेश प्रोग्राम पर चर्चा की गई। सोमवार को विकासखंड के हीरापुर स्थित संविलियन विद्यालय में प्रधानाध्यापक संजय द्विवेदी की अध्यक्ष्यता में एक बैठक की गई बैठक का संचालन महेंद्र पाल सिंह ने किया। बैठक में निपुण भारत के अंतर्गत प्रारित दक्षताओं एवं तालिका के माध्यम से क्रियान्वन करने के संबंध में चर्चा की गई वहीं बाल वाटिका एवं स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम के अंतर्गत 12 सप्ताह की गतिविधियों को संचालन करना मिशन शक्ति कायाकल्प डीवीटी उपचारात्मक कक्षा शिक्षण प्रिंट सामग्री टी एल एम का प्रयोग करने के संबंध में भी चर्चा की गई साथ ही साथ संचारी रोगों की रोकथाम के विषय में भी वहां मौजूद शिक्षकों के साथ चर्चा की गई तत्पश्चात बैठक मे दीक्षा एप का प्रयोग करना तथा समय सारिणी एवं शिक्षण योजना में शैक्षिक प्रगति की समीक्षा पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एआरपी सुनील सचान, रजनीश सक्सेना, शैलेंद्र कटियार, धर्मेंद्र सैनी, धर्मेंद्र यादव संकुल शिक्षक, वर्षा गुप्ता, निवेदिता श्रीवास्तव, अमिता सचान, गीतांजलि पाल, रंजना सचान, पूनम गौतम, रूची पांडे, सुरभि यादव, गीता यादव, श्रद्धा सचान, ज्योति यादव, आलोक श्रीवास्तव व शोभा सचान आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।