चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण का सफल समापन
निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण की सामग्री को शिक्षकों के साथ ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता उसी रूप में साझा करें जिस रूप में उन्हें जनपद स्तरीय संदर्भ दाताओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
पुखरायां,अमन यात्रा : निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण की सामग्री को शिक्षकों के साथ ब्लॉक स्तरीय संदर्भ दाता उसी रूप में साझा करें जिस रूप में उन्हें जनपद स्तरीय संदर्भ दाताओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
ये भी पढ़े- एसडीएम ने संयुक्त टीम के साथ अवैध मोरंग भंडारण के विरुद्ध की छापे मारी
डायट मेंटर एवं एसआरजी द्वारा दिए जा रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का आज अंतिम दिन था। प्रशिक्षण में प्रत्येक विकास खंड से 5 कुल 50 सन्दर्भदाताओं को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में एस आर जी अनन्त त्रिवेदी ने भाषा और गणित विषय की शिक्षण योजना कार्यपत्रक प्रयोग साविधिक आकलन की साप्ताहिक एवं वार्षिक कार्य योजना पर प्रकाश डाला। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने कक्षा प्रबंधन एवं अजय कुमार गुप्ता ने अभिभावकों के साथ सामंजस्य पर बल दिया। डायट मेंटर जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी ने सहयोगात्मक सर्वेक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों के संबंध में चर्चा की। प्रशिक्षण के अंत में डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान द्वारा समस्त प्रतिभागियों एवं जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान रवि द्विवेदी,मनोज कुमार शुक्ला,दिनेशबाबू गौरव,नवजोत,श्रवण,विवेक,कन्हैयालाल, सौरभ, अजीत कटियार ,प्रदीप,अजय प्रताप अविनाश सचान , दिनेश कुमार अंजुमणि कश्यप आदि उपस्थित रहे।