राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अमरौधा व मलासा ईकाई ने एसडीएम अजय रॉय को भारत माता का चित्र भेंट किया
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा एक अगस्त को प्रत्येक विद्यालय में प्रस्तावित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के कार्यवृत्त साथ भारतमाता का चित्र गुरुवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को महासंघ की अमरौधा व मलासा ईकाई ने भेंट किया।
पुखरायां,अमन यात्रा : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा एक अगस्त को प्रत्येक विद्यालय में प्रस्तावित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के कार्यवृत्त साथ भारतमाता का चित्र गुरुवार को उपजिलाधिकारी भोगनीपुर को महासंघ की अमरौधा व मलासा ईकाई ने भेंट किया। उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पहल की सराहना करते हुए सहयोग की बात कही। महासंघ के अमरौधा ब्लाक संगठन मंत्री डा.अभय दीप मिश्रा ने बताया कि अमृत महोसत्सव कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय में एक अगस्त को भारत माता का पूजन किया जाएगा।
ये भी पढ़े- अकबरपुर पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज-4 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
संगठन के ओर से विद्यालयों में भारत माता का चित्र उपलब्ध कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी भोगनीपुर से भी किसी एक विद्यालय में अमृत महोत्सव में प्रतिभाग करने का आग्रह किया गया है। मलासा ब्लॉक संगठन मंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों और बच्चों में भारी उत्साह है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गाँव गाँव तक आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर अमरौधा ब्लॉक अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री नरेन्द्र दोहरे, मलासा ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह,महामंत्री अवधेश तिवारी, मनीष बाजपेई व अरविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।