सरकारी मास्टर को मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करवानी होगी अपने वैवाहिक बंधन की तिथि
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को वैवाहिक स्थिति तथा विवाहित होने की दशा में उनके विवाह की तिथि, माह व वर्ष मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करवाना होगा।

- मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट होगा बेसिक शिक्षकों का वैवाहिक रिकार्ड और असाध्य रोग से पीड़ित होने की जानकारी
कानपुर देहात, अमन यात्रा ! परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को वैवाहिक स्थिति तथा विवाहित होने की दशा में उनके विवाह की तिथि, माह व वर्ष मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट करवाना होगा। इसके साथ ही गंभीर रोग से ग्रसित होने पर उसका भी अपडेशन पोर्टल पर करवाना होगा। अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों व उनकी पर्सनल डिटेल जैसे स्थायी पता, बच्चों की जानकारी प्रमोशन की स्थिति, स्थानांतरण की स्थिति इत्यादि का विवरण दर्ज किया गया था लेकिन अब इसमें और अधिक सुधार करते हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के वैवाहिक बंधन की तिथि को भी दर्ज किया जाएगा ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि शैक्षिक सत्र 2022-23 में परिषदीय शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानांतरण व समायोजन की नीति जारी हुई है इसमें अगर पति किसी विकासखंड में सरकारी नौकरी कर रहा है तो वहां पर महिला को स्थानांतरित किया जाएगा साथ ही अगर कोई असाध्य बीमारी से ग्रसित है तो उसे स्थानांतरण में वरीयता प्रदान की जायेगी। इसे देखते हुए मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक-शिक्षिकाओं से संबंधित वैवाहिक विवरण को अपडेट करने का निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने दिया है। बीएसए को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की वैवाहिक स्थिति तथा विवाहित होने की दशा में उनके विवाह की तिथि, माह व वर्ष को मानव संपदा पोर्टल पर अंकित किया जाए। असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित होने पर चिकित्सा प्रमाणपत्र के साथ पोर्टल पर अपडेशन किया जाए।बीएसए को शिक्षक-शिक्षिकाओं के विवरण अपडेट किए जाने के लिए 10 अगस्त तक का समय दिया गया है। मानव संपदा पोर्टल पर अंकित डेटा के त्रुटि रहित होने संबंधी प्रमाणपत्र भी मांगा गया हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.