कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम

जिलाधिकारी नेहा जैन निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के मार्ग दर्शन में जनपद कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्ययोजना के अनुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु पूरे जनपद में एक अभियान के तहत अनेक प्रकार के कार्यक्रम / गोष्ठी आदि किये जाने हैं, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 11.08.2022 को प्राथमिक विद्यालय नाहटा, विकास खण्ड- मैथा में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  जिलाधिकारी नेहा जैन निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के मार्ग दर्शन में जनपद कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्ययोजना के अनुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु पूरे जनपद में एक अभियान के तहत अनेक प्रकार के कार्यक्रम / गोष्ठी आदि किये जाने हैं, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 11.08.2022 को प्राथमिक विद्यालय नाहटा, विकास खण्ड- मैथा में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके अन्तर्गत प्रतिमा श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड). उoप्रo मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी विशाखा वर्मा महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र द्वारा छात्राओं को सशक्तिकरण हेतु जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं आदि को प्रचार-प्रसार करते हुये आपातकालीन सेवा की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

ये भी पढ़े-  ग्राम पंचायत दोहरापुर व अंगदपुर में धूमधाम से तिरंगा महोत्सव का हुआ आगाज

अनीता यादव, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ी हैं, जिसमें आप सभी के प्रयास से सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। सभी बालिकायें अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये निरन्तर प्रयास करते रहे, जिससे लक्ष्य प्राप्ति होने पर आपके माता-पिता, गुरु एवं समाज आप पर गौरवान्वित करें। रिचा तिवारी, जिला समन्वयक द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन कर यह कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होती उन्हें भी समाज में अपनी भागीदारी करनी चाहिए. बेटियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है, किसी की भी जरूरत नहीं है, आवश्यकता है कि वह अपनी सोई हुयी प्रतिमा व क्षमता को पहचाने, जिससे वह समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध लड़ सके। कार्यक्रम में बालिकाओं के बीच मेंहदी प्रतियोगिता, स्लोगन गीत, नृत्य प्रतियोगिता आदि से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये गये इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापिकाएं, ग्राम प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button