जिलाधिकारी नेहा ने प्राथमिक पाठशाला पातेपुर का किया निरीक्षण, संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला पातेपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एक अध्यापक उपस्थित मिले, अध्यापक द्वारा बताया गया कि हरतालिका तीज पर्व के तहत चार शिक्षिकाएं अवकाश पर है तथा एक अध्यापक सभी कक्षाओं को संचालित करते मिले.
कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला पातेपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एक अध्यापक उपस्थित मिले, अध्यापक द्वारा बताया गया कि हरतालिका तीज पर्व के तहत चार शिक्षिकाएं अवकाश पर है तथा एक अध्यापक सभी कक्षाओं को संचालित करते मिले, इस मौके पर जिलाधिकारी को प्राथमिक पाठशाला पातेपुर विद्यालय का भवन जर्जर हालत में मिला तथा कक्षा में विद्युत व्यवस्था नहीं पाई गई तथा कक्षा 1 में पंखा लगा नहीं मिला तथा और कक्षाओं में पंखे लटके मिले इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबंधित अध्यापक को निर्देशित किया कि यहां की व्यवस्थाओं को पूर्ण रूप से दुरुस्त करें तथा कायाकल्प के माध्यम से विद्यालय का सौंदर्यीकरण कराया जाए, वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से शिक्षा एवं ड्रेस के संबंध में जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि ड्रेस हेतु 12 सौ रुपए खाते में आ गए हैं तथा ड्रेस बनवाई जा रही है.
ये भी पढ़े- रॉबिन हुड आर्मी पुखरायां ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद
वही पाठ्य पुस्तकों की जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि पुस्तकें हिंदी, गणित आदि की प्राप्त हो गए हैं, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला, तहसीलदार अकबरपुर, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।