कानपुर देहातउत्तरप्रदेश

बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवं अंबेडकर मेला को सफल बनाने हेतु एक बैठक सम्पन्न

बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवम अंबेडकर मेला को सफल बनाने हेतु एक बैठक आयोजित की गई जिसमे मेला संस्थापक पैंथर धनीराम बौद्ध द्वारा दूर दराज के लोगों से आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मेले में पहुंचने की अपील की गई।

पुखरायां। कस्बे के अंबेडकर पार्क ध्यान केंद्र में रविवार को बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह एवम अंबेडकर मेला को सफल बनाने हेतु एक बैठक आयोजित की गई जिसमे मेला संस्थापक पैंथर धनीराम बौद्ध द्वारा दूर दराज के लोगों से आगामी 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मेले में पहुंचने की अपील की गई।रविवार को पुखरायां कस्बा स्थित अंबेडकर पार्क ध्यान केंद्र में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में कानपुर मंडल समेत विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई तथा कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी के विषय में अवगत कराया वहीं बैठक में मेला संस्थापक पैंथर धनीराम बौद्ध व उनकी टीम ने सभी लोगों से अपने अपने वाहनों द्वारा झंडे बैनर सहित मेले में पहुंचने की अपील की इस अवसर पर बैठक में सर्वसम्मति से शिवप्रताप बौद्ध को मेला संयोजक नियुक्त किया गया तथा लोगों से आगामी 25 नवंबर को रेलवे प्रांगण में होने वाली बौद्ध धम्म वाहन चेतना रैली को अपने अपने वाहनों से पहुंचकर सफल बनाने की अपील की गई वहीं मेला संस्थापक पैंथर धनीराम बौद्ध ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर रविवार को अंबेडकर पार्क में बौद्ध धम्म दीक्षा समारोह तथा अंबेडकर मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर कुलदीप संखवार, आर एल गौतम, विनोद दोहरे ,प्रदेश महासचिव संतोष पैंथर,धर्मेंद्र यादव, जी डी गौतम,राजकुमार निषाद,अजय फौजी,मनोज संखवार ,मो रिजवान,राघवेंद्र सिंह ,सिद्ध गोपाल, अंजनी कुमार संखवार, दिलीप शंकर दिवाकर डॉक्टर, मानसिंह बंगाली,बबलू संखवार ,नीरज कुमार अमर सिंह गौतम, वीर सिंह, दीपक कठेरिया, राजकुमार गौतम, श्रीबाबु संखवार, राजाराम संखवार, उमेश कठेरिया सतवीर सचान बलवीर गौतम आदि लोग भी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button