सौम्या एक्शन : पत्रावलियों का रख रखाव सही ढंग से न पाए जाने पर सीडीओ ने एडीओ पंचायत को लगाई फटकार
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विकास खंड कार्यालय मलासा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कार्यालय में स्थापित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदो को नमन किया, इसके पश्चात उन्होंने एनआरएलएम कक्ष, सभागार कक्ष, प्रेरणा कैंटीन, एडीओ पंचायत कार्यालय, नरेगा कक्ष, स्थापना आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभाकक्ष को अच्छा स्थापित करने हेतु सभाकक्ष में स्क्रीन एलईडी, इंटरनेट आदि व्यवस्थाओं से सुसज्जित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए.

- सीडीओ सौम्या ने विकास खंड कार्यालय मलासा का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुखरायां,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विकास खंड कार्यालय मलासा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने कार्यालय में स्थापित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर शहीदो को नमन किया, इसके पश्चात उन्होंने एनआरएलएम कक्ष, सभागार कक्ष, प्रेरणा कैंटीन, एडीओ पंचायत कार्यालय, नरेगा कक्ष, स्थापना आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभाकक्ष को अच्छा स्थापित करने हेतु सभाकक्ष में स्क्रीन एलईडी, इंटरनेट आदि व्यवस्थाओं से सुसज्जित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए, इसके पश्चात उन्होंने एनआरएलएम के कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने अधिक से अधिक समूहों का गठन करने के निर्देश दिये तथा समूहों को अच्छे से संचालित करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़े- जिला पंचायत सदस्य अंकित यादव ने बीईओ संग प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, मिली खामियां
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण करते हुए उपस्थित प्रेरणा कैंटीन संचालिका से कैंटीन के संबंध में जानकारी ली तथा मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रेरणा कैंटीन से ही चाय, समोसा, लंच पैकेट भोजन आदि लिया जाए, वहीं उन्होंने विकास खंड कार्यालय में बने आवासों का भी निरीक्षण किया, जो काफी जर्जर अवस्था में पाए गए, इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने आवासों को मरम्मतीकरण कराए जाने के निर्देश दिए, इसके पश्चात उन्होंने एडीओ पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अलमारी में रखे पत्रावलिया अस्त व्यस्त मिली, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाते हुए पत्रावलियों को सही तरीके से रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि अलमारी के ऊपर संबंधित पत्रावली का नाम अवश्य अंकन करें, वही मुख्य विकास अधिकारी कहा कि कार्यालय को साफ सुथरा रखें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए.
वहीं उन्होंने मनरेगा के कार्यों का भी निरीक्षण किया जहां पर मानव दिवस श्रजन में पंचायत सचिव शशांक यादव, कृष्ण मोहन, दीक्षा सचान द्वारा मनरेगा के कार्य में कोई ध्यान न देने पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस स्थापित किए जाएं, इसमें लापरवाही ना हो, इसके पश्चात उन्होंने स्थापना कक्ष का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की पत्रावली सेवा पुस्तिका, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए गए आवासों की अद्यतन स्थिति आदि का भी निरीक्षण किया तथा पत्रावली को अपडेट करने के मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिये तथा कहा कि पत्रावलियों का सही प्रकार से रखरखाव किया जाए, इसमें लापरवाही ना की जाए, वहीं उन्होंने आगामी दिनों में उपमुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भी पंचायत सचिवों एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों में मॉडल गांव का चयन कर मॉडल गांव बनाएं, जिसमें अमृत सरोवर, खेलकूद के मैदान, हाट बाजार आदि संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं । मौके पर पीडी दिनेश कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी मलासा आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.