उपजिलाधिकारी भोगनीपुर की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई
भोगनीपुर कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों तथा ज्ञानवापी प्रकरण को देखते हुए उपजिलाधिकारी भोगनीपुर की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण ढंग से मानने की अपील की गई।
पुखरायां, अमन यात्रा। शुक्रवार को भोगनीपुर कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों तथा ज्ञानवापी प्रकरण को देखते हुए उपजिलाधिकारी भोगनीपुर की अध्यक्षता में संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण ढंग से मानने की अपील की गई।शुक्रवार को भोगनीपुर कोतवाली में आगामी त्योहारों दशहरा व दीपावली तथा ज्ञानब्यापी प्रकरण को देखते हुए क्षेत्रीय नागरिकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय ने की वहीं बैठक में क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा त्योहारों को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाए जाने की बात कही गई तथा ज्ञानवापी प्रकरण पर भी चर्चा की गई इस अवसर पर बैठक को क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने भी संबोधित किया उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि क्षेत्र में अगर कोई भी माहौल खराब करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें पुलिस उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी उन्होंने थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा को अराजकत्तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।इस मौके पर पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्रीय नागरिक भी मौजूद रहे।