जनपद को निपुण बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर हो प्रभावी अनुश्रवण : रिद्धि पाण्डेय
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों जिला समन्वय को एवं एसआरजी टीम के साथ ऑपरेशन कायाकल्प डीबीटी एवं निपुण भारत मिशन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की।

सुशील त्रिवेदी , कानपुर देहात : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों जिला समन्वय को एवं एसआरजी टीम के साथ ऑपरेशन कायाकल्प डीबीटी एवं निपुण भारत मिशन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि निपुण जनपद बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रभावी अनुश्रवण अपेक्षित है। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मुस्ताक अहमद ने शारदा एप्स पर जनपद के चिन्हित मात्र 42 बच्चों पर चिंता व्यक्त की जबकि जनपद का लक्ष्य 5046 है।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा व एसपी सुनीति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद का किया निरीक्षण, लगाई फटकार
ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा में रसूलाबाद झींझक और राजपूर की फील्डिंग कम पाई गई जिस के संबंध में बीएसए रिद्धि पांडे ने दो कार्य दिवसों में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को शत शत फीडिंग कराने के निर्देश दिए। जिला समन्वयक बालिका विवेक दलेला ने खान एकेडमी द्वारा संचालित कक्षाओं को उच्च प्राथमिक स्तर पर लागू कराने हेतु आवश्यक संसाधनों के संबंध में ब्यौरा मांगा एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने निपुण भारत मिशन के उद्देश्य, कक्षाओ के परिवर्तन, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका व निपुण भारत मिशन अंतर्गत संचालित विविध गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी।
ये भी पढ़े- पल्स पोलियो अभियान में रविवार को खुलेंगे सभी परिषदीय स्कूल
एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा से अधिकतम छात्रों को लाभान्वित किए जाने की कार्य योजना साझा की। लेखाकार करुणा शंकर शुक्ला ने बताया कि विकासखंड अकबरपुर की एसएमसी की कंपोजिट ग्रांट की लिमिट जारी कर दी गई है अवशेष विकास खंडों की लिमिट सोमवार तक प्रदर्शित होने लगेगी। इस दौरान जिला समन्वयक देशवीर सिंह, विनय विश्वकर्मा, राजीव कुमार, अनिल कुमार खंड शिक्षा अधिकारी, चंद्रजीत सिंह ,दिनेश त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार, संजय सिंह, अजब सिंह व आनंद भूषण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.