कार्यकर्ता गांव-गांव व गली-गली घूमकर स्नातक विद्यार्थियों के वोट बनवाने का कार्य करें : पुष्पेंद्र यादव
कानपुर उन्नाव स्नातक निर्वाचन खंड के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। ऐसे में कार्यकर्ता गांव-गांव व गली-गली घूमकर स्नातक विद्यार्थियों के वोट बनवाने का कार्य करें।
रसूलाबाद, अमन यात्रा । कानपुर उन्नाव स्नातक निर्वाचन खंड के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। ऐसे में कार्यकर्ता गांव-गांव व गली-गली घूमकर स्नातक विद्यार्थियों के वोट बनवाने का कार्य करें। तभी समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीत सकेंगे। यह बात वरिष्ठ समाजवादी नेता पुष्पेंद्र यादव ने कही।रसूलाबाद क्षेत्र के समस्तपुर न्योराज शोभालाल त्यागी विद्यालय में एमएलसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की गोष्ठी का आयोजन हुआ।
ये भी पढ़े- दो बाईकों के आपस में टकरा जाने से दो व्यक्ति बुरी तरह घायल, रेफर
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सपा स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव को प्रधान संतोष यादव व कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान एमएलसी प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक गांव के बेटे को अपना प्रत्याशी बनाया है और हमेशा से ही मैंने विद्यार्थियों और शिक्षकों की लड़ाई लड़ी है। अब मौका आ गया है कि विद्यार्थियों व शिक्षकों के मुद्दे को सदन में उठाने का।
ये भी पढ़े- 19 क्वार्टर देशी शराब सहित एक गिरफ्तार, भेजा कोर्ट
इसके लिए मुझे आप सभी के आशीर्वाद की आवश्यकता है। स्नातक एमएलसी चुनाव में मुझे जिताने के लिए ज्यादा ज्यादा वोट बनवाएं और लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में बताएं। भाषण देते हुए अपने ही गांव समस्तपुर न्योराज में अपनों के बीच एमएलसी प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव भावुक हो गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन झींझक राजकुमार यादव, हाजी फैजान खान, कुलदीप प्रेमी, आर एन यादव, दीपू यादव प्रधान, डॉ शरद यादव, राजेश यादव, राजन , डॉ इंद्रदेव सिंह, विनोद सिंह, मुकेश प्रधान,पंकज यादव, बालकराम राजपूत, विनोद राजपूत, जगदीस शरण राठौर, राजेश दुबे, निर्भय सिंह,नाथूराम गौतम, रामनाथ गौतम, विक्रम सिंह, सुशील सिंह सेंगर, इमामुद्दीन पूर्व प्रधान, प्रधान सागर कुशवाहा सहित अन्य सपाई रहे।