कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु कराएं रजिस्ट्रेशन
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, कानपुर देहात, डा. बृजेश सिंह कटियार द्वारा सूचना दी गई है कि आयुर्वेद विभाग द्वारा ईको पार्क, माती मे दिनांक 11/10/2022- दिन मंगलवार को कक्षा 9-12 के छात्र-छात्राओं के मध्य, मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता " विषय पर होने वाली जनपद -स्तरीय भाषण प्रतियोगिता अत्यधिक बारिश की संभावना के कारण स्थगित कर दी गई है।
कानपुर देहात : क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, कानपुर देहात, डा. बृजेश सिंह कटियार द्वारा सूचना दी गई है कि आयुर्वेद विभाग द्वारा ईको पार्क, माती मे दिनांक 11/10/2022- दिन मंगलवार को कक्षा 9-12 के छात्र-छात्राओं के मध्य, मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता ” विषय पर होने वाली जनपद -स्तरीय भाषण प्रतियोगिता अत्यधिक बारिश की संभावना के कारण स्थगित कर दी गई है।
अब यह प्रतियोगिता दिनांक 13/10/2022 दिन गुरुवार को प्रात: 9:30 बजे से ईको पार्क, माती में आयोजित की जाएगी। छात्र-छात्राएं अब अपना रजिस्ट्रेशन अपने प्रधानाचार्य के माध्यम से अथवा उनके हस्ताक्षर करवाकर दिनांक 12/10/2022 की शाम 5 बजे तक करवा सकते हैं। साथ ही अब सांत्वना पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।