कानपुर देहातउत्तरप्रदेशप्रयागराजफ्रेश न्यूज
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा तिथि बढ़ी
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 प्रदेश के सभी जिलों में 13 नवंबर को होगी। पहले यह परीक्षा छह नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन अब एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है। इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश से इस बार रिकॉर्ड 1.68 लाख आवेदन मिले हैं।
कानपुर देहात, अमन यात्रा : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 प्रदेश के सभी जिलों में 13 नवंबर को होगी। पहले यह परीक्षा छह नवंबर को प्रस्तावित थी लेकिन अब एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है।
ये भी पढ़े- छात्राओं की सुरक्षा को लेकर यूजीसी सख्त
इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश से इस बार रिकॉर्ड 1.68 लाख आवेदन मिले हैं। प्रदेश के राजकीय, सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में आठवीं के छात्र-छात्राओं को कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है। यूपी के लिए कुल 15143 मेधावियों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है।