कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम
रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत बेसिक शिक्षक अंंजू मणि कश्यप का आज हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। जिससे रसूलाबाद क्षेत्र के शिक्षकों के साथ साथ उनके निधन पर विभाग व परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
अमन यात्रा ,ररसूलाबाद। रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत बेसिक शिक्षक अंंजू मणि कश्यप का आज हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। जिससे रसूलाबाद क्षेत्र के शिक्षकों के साथ साथ उनके निधन पर विभाग व परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार में पत्नी अर्चना कश्यप व बेटा विशेष एवं बेटी मिष्ठी का रो रो कर बुरा हाल है। अंजू मणि कश्यप एक नेकदिल, मिलनसार और योग्य शिक्षक थे।अल्प समय में हम सबके बीच से उनका चला जाना बेहद पीड़ादायक है।
उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना कश्यप प्र०अ०प्राथमिक विद्यालय कुइतखेडा विकास खंड अकबरपुर में कार्यरत हैं। अंजू मणि कश्यप अकबरपुर के मूल निवासी होने के साथ साथ रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोती निवादा में बतौर प्र अ के पद पर कार्यरत थे। वे विभागीय कार्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ करते थे और अटेवा संगठन के सक्रिय पदाधिकारी भी थे जो शिक्षकों की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षशील रहते थे। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वे संगठन में काफी सक्रिय रहे। शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सुर्खियों में रहने वाले अंजूमणि का आज अचानक हम सबके बीच से चला जाना विस्वास नही हो रहा है। खबर सुनकर रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षक उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच कर परिवारी जनों को ढांढस बंधाया।