दीक्षा एप के माध्यम से बनाएं शिक्षण योजना : डायट प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी डायट मेंटर एसआरजी और एआरपी की मासिक बैठक संपन्न हुई।

अमन यात्रा, पुखरायां। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायट प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारी डायट मेंटर एसआरजी और एआरपी की मासिक बैठक संपन्न हुई। प्राचार्य ने कहा कि
विद्यालय में साप्ताहिक संदर्शिका प्रयोग सुनिश्चित कराये जाने हेतु कार्य योजना एवं क्रियान्वयन शत प्रतिशत होना चाहिए साथ ही लर्निंग एट होम के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दीक्षा एप के कंटेंट देखने के लिए प्रेरित करें सपोर्टिव सुपरविजन के समय दीक्षा एप का प्रयोग किया जाए एवं शिक्षकों और बच्चों के सामने क्यूआर कोड स्कैन करके कंटेंट दिखाएं और प्रयोग के तरीके समझाएं एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने कहा कि
ईच वन रीच टेन कार्यक्रम के अंतर्गत हर शिक्षक का दायित्व है अभिभावकों शिशुमित्रों बच्चों को दीक्षा एप प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे और अध्यापक के द्वारा दीक्षा कंटेंट से शिक्षण योजना बनाई जाए।
नैट परीक्षा के दौरान आई चुनौतियों के संबंध में समीक्षा की गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रजीत सिंह मनोज सिंह देवेंद्र पटेल नरेंद्र कुमार नसरीन अख्तर अजब सिंह डायट मेंटर जगदंबा त्रिपाठी अंशु विपिन शांत संतोष कुमार सिंह मोनिका गुप्ता विनीता प्रकाश रिचा शुक्ला मोहम्मद इमरान पंकज एवं समस्त एआरपी रहे बैठक का संचालन एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.